दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने दमोह प्रवास के दौरान जरारू धाम गऊ अभ्यारण्य पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई करते नजर आए. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण काल से बचने और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेकर साफ सफाई करने का संदेश भी दिया.
कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री का स्वच्छता अभियान जारी, खुद सफाई कर दिया लोगों को संदेश - स्वच्छता अभियान
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने दमोह प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुद सफाई कर लोगों को संदेश दिया.
सफाई करते दिखे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
कोरोना संक्रमण काल में भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नहीं भूले हैं. यही कारण है कि वह अभी भी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में स्वयं सफाई करके लोगों को संदेश दे रहे हैं.
बता दें कि यह अभ्यारण्य सांसद रहते हुए खुद मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वीकृत कराया था और यहां पर वे प्रवास के दौरान श्रमदान करते हैं. इसी श्रंखला में उन्होंने जरारू धाम तीर्थ स्थल के आसपास साफ सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
Last Updated : Jun 26, 2020, 12:13 PM IST