दमोह। पथरिया में साईंबाबा के प्रति लोगों की आस्था दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. नतीजन, जगह-जगह पर साईंबाबा के मंदिर बनाए जा रहे हैं एवं भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी के चलते नगर के स्टेशन रोड के पास बने मंदिर में आज भगवान साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित कर पूजन किया गया. सभी भक्त प्रेमियों ने मिलकर मंदिर में आराधना करके भगवान की मूर्ति स्थापित की. करीब 5 साल पहले साईं बाबा भगवान मंदिर की कल्पना नगर के लोगों द्वारा की गई थी, जिसका आज दैविक रीति रिवाज से पूजन कर स्थापना की गई.
दमोह: पथरिया में धूमधाम से मनाया गया साईं प्राण प्रतिष्ठा दिवस
पथरिया के स्टेशन रोड स्थित मंदिर में आज भगवान साईं की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित कर पूजन किया गया. सभी भक्त प्रेमियों ने मिलकर मंदिर में आराधना करके भगवान की मूर्ति स्थापित की. पढ़िए पूरी खबर...
मंदिर में सोमवार को साईं बाबा की मूर्ति स्थापित की गई है. साईं बाबा की मूर्ति स्थापना के दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सामूहिक आरती भी हुई. जिसके बाद भजन कार्यक्रम का भक्तों ने भरपूर आनंद उठाया. करीब 3 घंटे तक भक्त, भगवान साईं की भक्ति में सराबोर हो गए. मौके पर संजय चौरसिया, मुन्ना सोनी, राजू हजारी, पंकज चौरसिया, आशीष राठौर, अनुज खरे एवं समस्त भक्तगण मौजूद रहे.
हर साल की तरह इस साल भी लोगों ने साईं मंदिर में पूजन कार्य किए. साईं मंदिर द्वारा उक्त दिवस को प्राण प्रतिष्ठा पर्व के रुप में मनाया जाता है. इस बार लॉकडाउन के चलते शासन के निर्देशों का पालन करते हुए, साईं मंदिर समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संक्षिप्त रूप से हवन पूजन एवं अभिषेक प्रसादी वितरण कर मनाया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. समिति के सदस्यों द्वारा नगर के सभी लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.