मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास समिति ने जिला अस्पताल को सौंपे 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दमोह जिले में कोरोना और स्वास्थ्य पोषण पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास समिति ने जिला अस्पताल को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे.

ग्रामीण विकास समिति
ग्रामीण विकास समिति

By

Published : Jul 15, 2021, 12:58 AM IST

दमोह। स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास समिति ने कोरोना काल में एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. समिति के डायरेक्टर गोविंद यादव ने जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को कलेक्टर की उपस्थिति में सक्शन मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य जरूरी सामग्री दान की.

अस्पताल को दान की ये सामग्री
बता दें कि गोविंद यादव ने चिकित्सा अधिकारी संगीता त्रिवेदी को कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की उपस्थिति में 10 सक्शन मशीन, 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 डिजिटल थर्मामीटर, 150 माइक्रो वॉल्यूम ड्रिप सेट और 150 पीडियाट्रिक सहित अन्य जरूरी सामग्री जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए दान की है.



जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया दान
समिति अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समस्त सामग्री दान का मूल उद्देश्य जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाना है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ डिलीवरी प्वाइंटों पर भी अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सक्शन मशीन उपलब्ध हों सकेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिला अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीण विकास समिति सदैव लोगों की सेवा कार्य में जुटी रहती है.


बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,91,594 हो गई है. बुधवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रहा, जबकि प्रदेश में बुधवार को 3,69,537 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश के 10 जिलों में नको एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी. वहीं अन्य जिलों में वैक्सीनेशन किया गया.


MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलों की पुष्टि, 3,69,537 लोगों का वैक्सीनेशन


वैक्सीनेशन में आई तेजी
बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 3,69,537 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे ज्यादा इंदौर में 48,108 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 24,524,429 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details