दमोह। देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसके प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन भी लगाया है, ताकि कोरोना जैसे वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ रोजमर्रा के सामान के अलावा सभी दुकानें और सुविधाएं बंद हैं, ऐसे में कई जगहों परअन्य बीमारियों के लिए खून की कमी भी देखने को मिल रही है.
आरएसएस स्वयंसेवको ने किया रक्तदान खून की कमी को देखते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना के बीच भी अपनी वीरता का परिचय देते हुए हटा सिविल अस्पताल में पहुचकर रक्तदान किया. वहीं रक्तदान करने के बाद सिविल अस्पताल के डाक्टर्स की टीम को भी सम्मानित भी किया गया.
शनिवार को स्वयंसेवको ने हटा सिविल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान सेवा समिति के बैनर तले रक्तदान किया. नगर के स्वयंसेवको ने संकट के इस घड़ी में अपने दायित्व को निभाते हुए सामूहिक रूप से रक्तदान का आयोजन कर सभी ने बारी- बारी से रक्तदान किया.
इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा. लंबे समय से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया गया था, जिससे हटा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी आ गई थी, जिसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में स्वयंसेवको ने रक्तदान कर इस कमी को पूरा करनी की सहभागिता निभाई.
अस्पताल के डाक्टर्स ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी बांटे. स्वयंसेवक मनीष शर्मा ने बताया कि सभी लोग कोरोना के इस संकट के दौरान सतत रुप से काम कर रहे और लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वॉरियर्स को जगह जगह सम्मानित किया जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स इस वक्त भगवान के रुप में इस वक्त काम कर रहें हैं.