दमोह।जबेरा में सड़क परिवहन व हाईवे मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा अभियान के साथ कोरोना जागरूकता अभियान भी दमोह में विजय वर्धन संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा सावधानी से वाहन चलाने, शराब पीकर बाहन न चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.
जबेरा में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, स्टेट हाइवे पर वाहन रोककर दी गई जानकारी - दमोह
जबेरा में सड़क परिवहन व हाईवे मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा अभियान के साथ कोरोना जागरूकता अभियान भी दमोह में विजय वर्धन संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है
संस्थान से जुड़े डॉ एलएन वैष्णव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें. माक्स, हेलमेट लगाएं, क्योकि आपकी जान आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है. अगर नियमों का कोई उल्लंघन करता है तो उन्हें जुर्माना या सजा से दंडित किया जा सकता है. इससे बचने नियमों का पालन करें. अपनी और दूसरों की भी जान की सुरक्षा करें. क्योकि देश में सड़क दुर्घटनाओं से मरने वालों की संख्या में प्रदेश तीसरे नम्बर पर है.
उन्होंने कहा कि अगर सभी वाहन चालक सावधानियों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, तो इन असामयिक मौतों से हमें मुक्ति मिल जाएगी और किसी के घर का चिराग,तो किसी का सुहाग उजड़ने से बच जाएगा. सड़क सुरक्षा के नियम आपको बन्धन में नहीं बांधते, बल्कि आपकी जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. ड्राईविंग लायसेंस, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, सिग्नल पर रुकना, ओवरटेक नहीं करना, रात में वाहन चलाते वक्त सामने से आ रहे वाहन को अच्छे से देखें की सामने से कौन सा वाहन आ रहा है. इसके लिए अपर डिपर लाइट का संकेत का प्रयोग करना जैसे नियम बताए.