दमोह। जिले में देर रात हुई भारी बारिश के चलते ग्रामीण अंचलों में जलभराव के हालात बन गये हैं. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते जिले में कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डाल पुल पार कर रहे ग्रामीण - mp news
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन बेहाल है. दमोह में भी बारिश से आवागमन प्रभावित हो रहा है.
![भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डाल पुल पार कर रहे ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4190147-thumbnail-3x2-img.jpg)
भारी बारिश होने से जिले के कई पुल-पुलियों पर पानी चढ़ गया है. जिससे हर समय खतरे की आशंका बनी रहती है. पथरिया विकासखंड के कई गांवों में जाने के लिए लोग इसी तरह सफर कर रहे हैं. सगुनी से पथरिया को जोड़ने वाली सड़क पर पड़ने वाली पुलिया पर पानी भर जाने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश के दिनों में ग्रामीणों को ऐसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.