दमोह। जिले के जबेरा में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की विशेष पहल पर तहसील मुख्यालय के सिंग्रामपुर और आसपास के पुरातत्व ,पर्यटन,दर्शनीय स्थलों में जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु हो रहा है.
रानी दुर्गावती पुरात्तव पार्क का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ दुर्गावती पार्क के जीर्णोद्धार के लिए की गई 15 लाख की राशि स्वीकृत
केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर विगत माह से जिला कलेक्टर और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने सिंग्रामपुर क्षेत्र के रानी दुर्गावती पार्क और संग्रहालय तिलगुवा तिराहा, वाबन बजरिया, सिंगौरगढ़ किला, निधान कुंड जल प्रपात ,गिरीदर्शन वाच टावर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर इनके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार की थी. वही इसी क्रम में दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित सिंग्रामपुर के रानी दुर्गावती पार्क के जीर्णोद्धार के लिए सांसद निधि से 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
देख-रेख के अभाव में पार्क का अस्तित्व खतरे में
गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि सिग्रामपुर में विशाल प्रतिमा स्थापित कर ये पार्क और संग्रहालय बनाया गया था, जिसमें रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर के नेता सोनिया गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ,अजित जोगी सहित नेता रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में सम्मिलित हो चुके हैं. लेकिन वर्तमान में देखरेख के अभाव में पार्क का अस्तित्व खतरे में आ चुका है और अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की पहल पर रानी दुर्गावती पार्क का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका हैं. वही आने वाले समय में इस पार्क की काफी विकसित होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने बताया कि हम लोग पार्क के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत थे और शासन स्तर पर मांग करते आये हैं की पार्क के शीघ्र जीर्णोद्धार हेतु केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी विशेष रुचि ले रहे हैं. आगामी दिनों में इस पार्क का कायाकल्प होगा और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा.