मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण - जिला अस्पताल का निरीक्षण

राज्य कायाकल्प की टीम निरीक्षण करने दमोह जिला अस्पताल पहुंची. जहां टीम के सदस्यों ने सभी वार्डों के ऑब्जर्वेशन किए और अस्पताल की नंबरिंग की.

Rejuvenation team inspected damoh district hospital
कायाकल्प की टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Feb 6, 2020, 10:40 AM IST

दमोह।राज्य कायाकल्प की टीम जिला अस्पताल पहुंची. टीम ने सभी हिस्से का निरीक्षण करते हुए ऑब्जर्वेशन किया. साथ ही आगामी दिनों में नीति आयोग के माध्यम से जिला अस्पताल की रैंकिंग निर्धारण करने की ओर कदम बढ़ाया. इस टीम की रिपोर्ट के बाद नीति का निर्धारण होगा. दमोह जिला अस्पताल के काया कल्प करने की तैयारी की जा रही है.

कायाकल्प की टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण


राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के माध्यम से नीति आयोग एवं कायाकल्प की परिभाषा के तहत हर जिला अस्पताल को उसके कार्य एवं उसके वर्तमान स्थिति के हिसाब से नंबर दिए जा रहे हैं. 600 अंक में से ये नंबर निर्धारित होते हैं और इन्हीं में से नंबरों के जरिए अस्पताल की स्थिति का निर्धारण होता है. कायाकल्प की टीम ने दमोह का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान टीम


बीते साल से अब तक जिला अस्पताल में पूर्व की अपेक्षा बहुत परिवर्तन देखने को मिले हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि, पुरानी रैंकिंग से दमोह जिला अस्पताल को निजात भी मिलेगी और अच्छी रैंकिंग के हिसाब से जिला अस्पताल को स्थान भी मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details