दमोह। मध्यप्रदेश में लगातार चल रहे सियासी संकट के बीच विधायक रामबाई सिंह का एक और बयान सामने आया है. ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण के दौरान रामबाई सिंह ने कहा कि वह जब तक कांग्रेस में है, तब तक कमलनाथ सरकार पर कोई आंच नहीं आ सकती.
विधायक रामबाई सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे रहते कमलनाथ सरकार पर नहीं आएगी आंच - mp latest news
दमोह में आयोजित एक कार्यक्रम में पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि जब तक रामबाई सिंह विधायक है, तब तक कमलनाथ सरकार पर कोई आंच नहीं आ सकती है.
![विधायक रामबाई सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे रहते कमलनाथ सरकार पर नहीं आएगी आंच rambai singh said Kamal Nath government cannot be affected in damoh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6340968-714-6340968-1583671834577.jpg)
जिले के पथरिया में आयोजित बुंदेली मेला महोत्सव में 'जय किसान ऋण माफ़ी योजना' के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. इस आयोजन के दौरान स्थानीय विधायक रामबाई सिंह भी मौजूद रही. उन्होंने इस दौरान ऋण माफी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यदि राजा अच्छा होता है, तो वहां की प्रजा भी खुश होती है. मध्य प्रदेश के राजा कमलनाथ हैं और जब से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से फसल भी अच्छी हुई है. बारिश भी अच्छी हुई है और किसानों के कर्ज भी माफ हो रहे हैं.
रामबाई सिंह ने तात्कालिक राजनीतिक परिस्थिति को बताते हुए कहा कि जब तक रामबाई सिंह विधायक हैं, तब तक कमलनाथ सरकार को कोई आंच नहीं आ सकती. कमलनाथ हमेशा मुख्यमंत्री रहेंगे. सरकार पर कोई भी संकट नहीं आएगा. रामबाई सिंह के इस बयान के अब राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे है.