दमोह। नरसिंहगढ़ नगर पालिका में पिछले दिनों हुए गोलीकांड मामले के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार पीड़ित परिजनों के घर पहुंची. सांत्वना देकर रामबाई ने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया.
गोलीकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची रामबाई
पिछले दिनों हुए गोलीकांड मामले के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार नरसिंहगढ़ में पीड़ित परिजनों के घर पहुंची, जहां उन्हें सांत्वना देकर आर्थिक मदद की बात कही.
गौरतलब है कि, पिछले दिनों तीन नकाबपोशों ने अपने घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे गोपाल रजक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, जबकि हत्याकांड का प्रमुख आरोपी अभी भी फरार है. घटना के बाद आज पथरिया विधायक रामबाई ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतक गोपाल की दो बच्चियां और मां बिल्कुल असहाय स्थिति में है. मृतक ही परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.