मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोलीकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची रामबाई - विधायक रामबाई सिंह परिहार

पिछले दिनों हुए गोलीकांड मामले के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार नरसिंहगढ़ में पीड़ित परिजनों के घर पहुंची, जहां उन्हें सांत्वना देकर आर्थिक मदद की बात कही.

MLA Rambai Singh Parihar
विधायक रामबाई सिंह परिहार

By

Published : Feb 28, 2021, 5:54 PM IST

दमोह। नरसिंहगढ़ नगर पालिका में पिछले दिनों हुए गोलीकांड मामले के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार पीड़ित परिजनों के घर पहुंची. सांत्वना देकर रामबाई ने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि, पिछले दिनों तीन नकाबपोशों ने अपने घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे गोपाल रजक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, जबकि हत्याकांड का प्रमुख आरोपी अभी भी फरार है. घटना के बाद आज पथरिया विधायक रामबाई ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतक गोपाल की दो बच्चियां और मां बिल्कुल असहाय स्थिति में है. मृतक ही परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details