दमोह। पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने एसटीएफ के समक्ष सरेंडर कर दिया है. हालांकि अधिकारी इस मामले में बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन रामबाई ने सरेंडर करने की बात की पुष्टि की है.
आज होलिका दहन पर्व के बीच दमोह का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया. हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त गोविंद सिंह परिहार की आज सरेंडर करने की खबर सामने आई है. गोविंद सिंह ने कल रात ही एक वीडियो जारी करके खुद ही भिंड पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की बात कही थी. इन खबरों के बीच पता चला कि गोविंद सिंह ने आज एसटीएफ के समक्ष सरेंडर कर दिया है. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ा है या उसने सरेंडर किया है, इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि ग्वालियर एसटीएफ ने उसे भिंड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. बाद में एसटीएफ उसे ग्वालियर ले गई. सारी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया है. भिंड, ग्वालियर पुलिस, एसटीएफ के अलावा दमोह पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
क्यों और कैसे किया सरेंडर ?
गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक भले ही अधिकारियों ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आई है, उसमें यही बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की लगातार फटकार और बढ़ते दबाव के कारण पुलिस प्रशासन के लिए गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सिरदर्द बन गई थी. गोविंद सिंह की पत्नी रामबाई की शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. वह भूपेंद्र सिंह को अपना जीजाजी और नरोत्तम मिश्रा को भाई बताती हैं. उन्होंने रक्षाबंधन पर गृहमंत्री को राखी भी बांधी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि दो मंत्रियों और भिंड क्षेत्र के एक विधायक की भूमिका उसे सरेंडर कराने में रही है. उधर रामबाई को भी भय था कि फरारी के दौरान कोई अनहोनी न हो जाए. इसलिए भी उन्होंने पिछले दिनों मीडिया के समक्ष अपने पति से सरेंडर करने की अपील की थी.
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: आरोपी गोविंद सिंह ने किया सरेंडर !
सरेंडर कर दिया है