मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर रामबाई ने की गोविंद सिंह के सरेंडर की पुष्टि

पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने ग्वालियर एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया है. हालांकि अधिकारी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है, लेकिन रामबाई ने ईटीवी भारत पर सरेंडर करने की बात की पुष्टि की हैं.

rambai-confirms-govind-singh-surrender
रामबाई ने की गोविंद सिंह की सरेंडर की पुष्टि

By

Published : Mar 28, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 12:16 PM IST

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने एसटीएफ के समक्ष सरेंडर कर दिया है. हालांकि अधिकारी इस मामले में बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन रामबाई ने सरेंडर करने की बात की पुष्टि की है.

आज होलिका दहन पर्व के बीच दमोह का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया. हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त गोविंद सिंह परिहार की आज सरेंडर करने की खबर सामने आई है. गोविंद सिंह ने कल रात ही एक वीडियो जारी करके खुद ही भिंड पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की बात कही थी. इन खबरों के बीच पता चला कि गोविंद सिंह ने आज एसटीएफ के समक्ष सरेंडर कर दिया है. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ा है या उसने सरेंडर किया है, इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि ग्वालियर एसटीएफ ने उसे भिंड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. बाद में एसटीएफ उसे ग्वालियर ले गई. सारी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया है. भिंड, ग्वालियर पुलिस, एसटीएफ के अलावा दमोह पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

रामबाई से बातचीत

क्यों और कैसे किया सरेंडर ?
गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक भले ही अधिकारियों ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आई है, उसमें यही बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की लगातार फटकार और बढ़ते दबाव के कारण पुलिस प्रशासन के लिए गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सिरदर्द बन गई थी. गोविंद सिंह की पत्नी रामबाई की शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. वह भूपेंद्र सिंह को अपना जीजाजी और नरोत्तम मिश्रा को भाई बताती हैं. उन्होंने रक्षाबंधन पर गृहमंत्री को राखी भी बांधी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि दो मंत्रियों और भिंड क्षेत्र के एक विधायक की भूमिका उसे सरेंडर कराने में रही है. उधर रामबाई को भी भय था कि फरारी के दौरान कोई अनहोनी न हो जाए. इसलिए भी उन्होंने पिछले दिनों मीडिया के समक्ष अपने पति से सरेंडर करने की अपील की थी.

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: आरोपी गोविंद सिंह ने किया सरेंडर !

सरेंडर कर दिया है

अपने पति गोविंद सिंह के समर्पण के बाद रामबाई परिहार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि उनकी अपील के बाद उनके पति ने सरेंडर किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का उनके पास फोन आया था, उसने पक्की सूचना दी है कि वह पुलिस की गाड़ी में बैठकर जा चुके हैं. आज सुबह ही उन्होंने सरेंडर किया है.

उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जानकारी पुलिस ने मीडिया को नहीं दी है, लेकिन कुछ ही घंटों में पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें दमोह लाया जाएगा. रामबाई ने कहा कि उन्होंने पुलिस और कानून की मदद की है. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उनके पति निर्दोष हैं. उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. रामबाई ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि अगर उनके पति या परिवार का कोई सदस्य दोषी पाया जाता है, तो उसे चौराहे पर फांसी पर लटका दें.

मैं सरेंडर कर रहा हूं: गोविंद सिंह

इसके पहले गोविंद सिंह का वीडियो क्लिप जारी हुआ, जिसमें उसने कहा कि अभी सुबह के 5:30 बज रहे हैं. वह अपनी पत्नी की अपील पर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं.

गोविंद सिंह ने भी अपने वीडियो में यही दावा किया कि वह निर्दोष है. अगर वह दोषी पाए जाते है, तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए. गोविंद सिंह ने कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसके तहत उसे फंसाया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details