मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामकृष्ण कुसमरिया का बड़ा दावा, 'चुटकी में बना दी कमलनाथ सरकार' - Ramakrishna Kusmaria letest update

बीजेपी से बागी होकर विधामसभा चुनाव लड़ने वाले कद्दावार नेता और पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबा ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसने प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है, उन्होंने कहा है कि वो उन्होंने प्रदेश में कमलनाथ सरकार चुटकी बजा कर बनाई है.

Big claim of Ramakrishna Kusmaria
रामकृष्ण कुसमरिया का बड़ा दावा

By

Published : Dec 2, 2019, 12:06 AM IST

दमोह।मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री रहे रामकृष्ण कुसमरिया का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे कुसमरिया दम भर रहे है की मध्यप्रदेश में उन्होंने चुटकी बजाकर कमलनाथ की सरकार बनवाई है. कुसमरिया पहले भी इस तरह के दावे करते रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस के कार्यक्रमों में पहुंचकर वो कमलनाथ सरकार को चुटकी में बनाने की बात कहकर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं.

रामकृष्ण कुसमरिया का बड़ा दावा

'मेरे वजह से 11 सीटों पर हारी बीजेपी'
कुसमरिया ने दमोह में एक कार्यक्रम में भाल लेने पहुमचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की महाराष्ट्र में बीजेपी इतनी कसरत करती रही लेकिन सरकार बनाने में नाकाम रही और यहां हम ने यूं ही कमलनाथ की सरकार बनवा दी. कुसमरिया का दावा है की उनकी वजह से सूबे के 11 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को हार और कांग्रेस को जीत मिली.

टिकट नहीं मिला तो बीजेपी छोड़ दी थी
विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुसमरिया को टिकिट नहीं दिया था, जिसकी वजह से कुसमरिया बागी हो गए थे और दमोह और पथरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के बाद कुसमरिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कुसमरिया जमसंघ के जमाने से बाजेपी के नेता रहे हैं और बीजेपी की टिकट से पांच बार ससद तो चार बार विधानसभा जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details