दमोह। नए साल में अब किसानों को फायदा होने की उम्मीद दिख रही है. जनवरी में हो रही बारिश किसानों के लिए उम्मीद बनकर आई है, अगर कोहरा और ठंड किसानों को परेशान नहीं करता तो बारिश से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है. किसानों की माने तो दमोह में जिस तरह का मौसम अभी है अगर आगे भी ऐसा ही बना रहा तो फसलों को नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा होगा.
बिन ओले वाली बारिश फसलों के लिए होगी फायदेमंद, किसानों को मिलेगी बेहतर पैदावार - जनवरी में हो रही बारिश
जनवरी में हो रही बारिश किसानों के लिए उम्मीद बनकर आई है, अगर कोहरा और ठंड़ किसानों को परेशान नहीं करता तो बारिश से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बीते साल के साथ नए साल में भी मौसम के बदलते मिजाज में जहां लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि के बावजूद भी किसान इस मौसम को फसलों के लिए फायदे का सौदा बता रहे हैं. किसान सिर्फ आशंका इस बात पर व्यक्त कर रहे हैं कि यदि ओलावृष्टि होती है, तभी उनको कुछ नुकसान हो सकता है. लेकिन कोहरा और पानी गिरने से उनको फायदा ही हो रहा है.
एक ओर बारिश जहां किसानों की चिंता बढ़ा रही है. वहीं खेतों में काम करने वाले किसानों का यह कहना है कि यह चिंताएं तब बढ़ेगीं जब तेज कोहरे के साथ ओले भी पड़ जाएंगे. लेकिन फिलहाल दमोह के मौसम में जो परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं उससे फसलों को फायदा ही होगा. फसलों के साथ ही सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी इससे फायदा होता दिखाई दे रहा है.