दमोह। बीते दिन तेज आंधी के बाद गिरे ओलों ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. जिले में ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है. ग्रामीण इलाकों में ओलों के गिरने से फसलों का नुकसान होना बताया जा रहा है. मौजूदा दौर फसलों की कटाई का चल रहा है.
आंधी के बाद ओले लेकर आई बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल, फसलों के नुकसान की आशंका - विकासखंड
जिले में बीते दिन बारिश के साथ ओले भी गिरे थे. अभी फसलों की कटाई का दौर चल रहा है, ऐसे में जिन किसानों की फसलें खुले में रखी थीं, वह काफी प्रभावित हुई हैं.
फसलों की कटाई के दौर में जिन किसानों की फसलें खुले में रखी थीं, वह काफी प्रभावित हुई हैं. हालांकि मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिली है, क्योंकि 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान हो जाने से लोग गर्मी के चलते परेशान थे. गुरुवार की शाम अचानक बादल छा गये थे.
बादलों के छाने के बाद तेज हवा की दस्तक अपने साथ धूल भरी आंधी लेकर आयी जिससे जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. तेंदूखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत कुछ गांव में ओले गिरने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. पहले खेतों में आगजनी की घटनाएं और अब मौसम की मार से किसान परेशान हैं.