दमोह।रेलवे पुलिस रेल की सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की देखरेख का काम करती है. साथ ही इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं रेलवे की सीमा में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण रखे. इसी सिलसिले में रेलवे पुलिस पथरिया फाटक क्षेत्र में पहुंची, जहां पर कई मामलों पर पुलिस के द्वारा क्षेत्र के रहवासियों को समझाइश दी गई.
चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस सख्त, ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को दी चेतावनी - रेल की सुरक्षा
रेल की सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की देखरेख को लेकर रेलवे ट्रैक पर रहने वाले लोगों के पास रेलवे पुलिस पहुंची, जहां आपसास के लोगों को समझाइश दी गई है, कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं रेलवे की सीमा में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण रखें.
दरअसल कुछ दिनों से पथरिया फाटक क्षेत्र से निकलने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आ रही थी, हालांकि यह घटना कितनी बार सामने आई है, ये तो पता नहीं चला, लेकिन पत्थरबाजी की घटनाओं की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों को समझाया, और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.
रेलवे स्टेशन से लेकर कटनी और सागर मार्ग के रेलवे ट्रैक पर आसपास रहने वाले लोग सुबह शाम गंदगी करते हैं. जिसके चलते ट्रैक पर काम करने वाले रेलवे के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह समस्या नई नहीं है, बल्कि जब से यहां पर रेलवे ट्रैक है, तब से गंदगी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर भी रेलवे पुलिस ने पथरिया फाटक क्षेत्र के लोगों के साथ पूरे इलाके के लोगों को इस मामले पर समझाइश देते हुए कहा है कि वह लोग रेलवे ट्रैक पर गंदगी न फैलाएं, ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.