दमोह। दमोह के पथरिया तहसील के सतपारा गांव में छह पंजाबी मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूर ने बताया कि, हम सभी अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा चुके हैं, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गये हैं. लेकिन वह अपने घर नहीं जा रहे हैं.
20 दिनों से परेशान हैं पंजाबी मजदूर, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Laborer Anirik Singh Punjabi
दमोह के पथरिया तहसील के सतपारा गांव में छह पंजाबी मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों ने बताया कि हम सभी अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा चुके हैं, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गये हैं. लेकिन वह अपने घर नहीं जा रहे हैं.
20 दिनों से परेशान पंजाबी मजदू
मजदूर अनिरीक सिंह पंजाबी ने ई़टीवी भारत को बताया कि, उनके मालिक ने उन्हें निजी वाहन से घर भेजने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है. पंजाबी मजदूर जंग सिंह ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि, वो यहां मजदूरी करने के लिए फरवरी के में आए थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है और स्थानिय प्रशासन नहीं चाहता है कि वो अपने घर जाएं.
Last Updated : Apr 23, 2020, 8:16 PM IST