मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी के धरने में शामिल रहे जयंत मलैया, मोदी की कार्रवाई पर दिखाया भरोसा

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक शामिल हुए.

धरना प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 17, 2019, 11:39 PM IST

दमोह। जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक शामिल हुए.इस धरना प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने शहीदों के चरणों में श्रद्धांजलि भी अर्पित की. ये धरना प्रदर्शन दमोह के आतंकवादी घटनाओं के विरोध में एक धरना किया गया. इस दौरान बीजेपी के सभी वक्ताओं ने आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर भरोसा जताया. साथ ही धरने को देश के लोगों का मनोबल बढ़ाने वाला करार दिया. नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री ने सेना को छूट देकर जो कदम उठाया है वह सराहनीय है.

धरना प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यक्रम


वहीं उज्जैन के टावर चौक पर बीजेपी नगर ग्रामीण और जिला उज्जैन द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई सभी का एक ही नारा था जन-जन ने ठाना है आतंकवाद मिटाना है. इसमें बीजेपी के विधायक शेर अध्यक्ष ग्रामीण अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details