दमोह।जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते कलेक्टर राठी ने एक कंट्रोल रूम की स्थापना आयुर्वेद अस्पताल में की है. यहां से कम लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गाइड किया जाएगा. कम लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके घरों में ही इलाज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
एसिंप्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया शुरू, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर - Control Room at Ayurveda Hospital
प्रशासन ने अस्पताल में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है. जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर नजर रखी जाएगी.
मेडिकल की भाषा में ऐसे मरीजों को एसिंप्टोमेटिक मरीज कहा जाता है. जिनको कम लक्षण कोरोना के आते हैं. ऐसे मरीजों को उनके घरों में ही बेहतर सुविधाओं के साथ आईसोलेट किया जाएगा. जहां कलेक्टर तरुण राठी ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने इस विषय को लेकर विस्तार से जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीज जहां अपने घर से किसी भी तरह की जानकारी जारी किए गए नंबर पर ले सकता है. यह नंबर एसटीडी कोड के साथ 1075 रखा गया है.
कंट्रोल रूम को लेकर एक नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर में एसटीडी कोड लगाकर अब लोग डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं, लेकिन अब आइसोलेशन के लिए आवश्यक सुविधाओं को रखे जाने के बाद ही लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. जिससे लोग अपने घरों में ही आइसोलेट रहकर अपने आप को ठीक कर सकेंगे.