दमोह।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को दमोह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बुंदेलखंड पैकेज को लेकर कहा कि इसमें इस सरकार ने बेतहाशा भ्रष्टाचार किया. बुंदेलखंड में पलायन की समस्या को उठाते हुए उन्होंने कहा कि यहां रोजगार बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बीते 18 साल में क्या किया. इस इलाके से पलायन क्यों हो रहा है, क्योंकि यहां न तो रोजगार हैं और न किसानों की खेती के लिए सरकार ने कुछ किया.
पलायन का मुद्दा उठाया :प्रियंका गांधी ने कहा कि बुंदेलखंड के कुछ इलाके यूपी में हैं. वहां के कई इलाकों का उन्होंने दौरा किया. इसलिए बुंदेलखंड की समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं. जब अपने इलाके में रोजगार नहीं मिलता है तो लोगों को मजबूरी में जीवनयापन करने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ता है. प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में बीते 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मध्यप्रदेश में 3 साल में केवल 21 लोगों को रोजगार मिला है. 18 साल से बीजेपी सत्ता में है लेकिन आपने उनसे सवाल क्यों पूछे. मध्यप्रदेश में कितनी सरकारी नौकरियों के पद खाली है. स्कूलों में टीचर नहीं हैं, अस्पतालों में पद खाली हैं. ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती. अगर भर्ती निकालती है तो उसमें घोटाला कर देते हैं.
बड़े उद्योगपतियों के लिए ये सरकार :प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी पीएसयू बेच डाले. एक समय पीएसयू से काफी रोजगार मिलते थे. बड़े उद्योगपतियों को सरकारी कंपनियां बेची जा रही हैं तो रोजगार कहां से मिलेंगे. देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बड़े उद्योगपितयों को कौड़ियों के दाम पर बेच दिया है. मोदी सरकार ने छोटे दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है. पहले नोटबंदी लाए. इसके बाद हर चीज पर जीएसटी लगा दिया. फिर कोरोना आया तो किसी को मदद नहीं मिली, जबकि विदेशों में सरकारों ने राहत दिलाई. जीएसटी से छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए. लेकिन बड़े उद्योगपतियों के बड़े कर्ज माफ हो रहे हैं. खेती-किसानी इस सरकार ने बर्बाद कर दी है. इस सरकार ने मनरेगा को कमजोर बनाया.