दमोह।कोरोना महामारी के इस दौर में अब निजी कंपनियां भी कोरोना वॉलिंटियर्स का सहयोग करने सामने आ रही हैं. कोरोना काल में संक्रमण की बिना परवाह किये पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस संकटकाल में क्रेडिट एक्सीज ग्रामीण लिमिटेड द्वारा कोविड 19 रिलीफ एक्टिविटी थाना प्रांगण में आयोजित की. जंहा पुलिसकर्मियों ने मास्क और सेनेटाइजर बांटे.
निजी कंपनी ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क - दमोह पुलिस
दमोह में शुक्रवार कोरोना महामारी के इस दौर में अब निजी कंपनियां भी कोरोना वॉलिंटियर्स का सहयोग करने सामने आ रही हैं. कोरोना काल में संक्रमण की बिना परवाह किये पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर, मास्क और साबुन के साथ जरूरी निर्देश भी दिए
संस्था के एरिया मैनेजर ओमकार द्विवेदी और शाखा प्रबन्धक भूपेन्द्र वोपचे द्वारा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने मास्क और सेनेटाइजर दिए. कार्यक्रम में कंपनी से ओमकार रजक, अजय खत्री, नारायण गुप्ता, थाना जबेरा से एएसआई दीवान, अक्षेन्द्रनाथ, अशोक सिंह, गोस्वामी, प्रधान आरक्षक विजय, आरक्षक राजकुमार, रवि, भगवत, रघुराज, रणमत, महिला आरक्षक स्वाति सहित समाजसेवियों युवाओ में राजेंद्र जैन, ओम प्रकाश शर्मा, मयंक जैन, एनआरएस राजा तिवारी, मिथुन, महेंद्र, आशु समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.