दमोह। गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मस्थली सिग्रामपुर में 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति दौरा करेंगे. राष्ट्रपति वीरांगना रानी दुर्गावती के सिंगौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन और जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सिग्रामपुर के हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान पर तैयारियों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है.
7 मार्च को सिग्रामपुर आएंगे राष्ट्रपति रानी दुर्गावती के शौर्य और वीरता की कहानी बयां कर रहा सिंगौरगढ़ किला
प्रशासन कर रहा तैयारियांं
हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान पर विशाल पंडाल और मंच का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं तिलगुवा तिराहे पर स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती के प्रतिमा स्थल और पार्क की साज-सज्जा की जा रही है. पार्क में ग्रेनाइट पत्थर और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही हैं. वही विशाल कार्यक्रम को देखते हुए वाहन पार्क स्थल मैदान का समतलीकरण का कार्य किया जा रहा हैं. कार्यक्रम स्थल से दूर ग्राम जलहरी के पास करीब छह हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. जलहरी से सिग्रामपुर की बीच करीब 26 किलोमीटर दूरी का दमोह जबलपुर सागर हाईवे का सड़क मार्ग का डामलीकरण रातों-रात किया जा रहा हैं. वही कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने जिला प्रशासन द्वारा दमोह जिले सहित आस समीपस्थ जिलों का पुलिस बल बुलाया जा रहा है. कार्यक्रम से पहले तैयारियों का ट्रायल भी होगा.