मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA भारत के हर नागरिक के पक्ष में, राजनीतिक लाभ के लिए इसका विरोध सही नहीं: प्रहलाद पटेल - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में नागरिकता संशोधित कानून पर की चर्चा. कहा ये कानून देश में जरूर लागू होगा.

prahlada patel said CAA
CAA पर बोले प्रहलाद पटेल

By

Published : Dec 24, 2019, 9:57 AM IST

दमोह। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष रूप से वर्तमान राजनीति और देश की परिस्थितियों पर बात करते हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के संबंध में चर्चा की.नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लगातार ही देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जिसको लेकर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश में ये कानून लागू होकर रहेगा. हमारा जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को पाना ही हमारा उद्देश्य है. ये कानून भारत के हर नागरिक के पक्ष में है. राजनीतिक लाभ के लिए इस कानून का विरोध किया जाना सही नहीं है.

CAA पर बोले प्रहलाद पटेल


प्रहलाद पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नागरिकता बिल के बारे में समर्थन की बात कही थी. ऐसे में कांग्रेस द्वारा सबसे ज्यादा इस कानून का विरोध किया जाना चिंतनीय है. राज्य सरकार को ये कानून लागू करना होगा, क्योंकि ये कानून संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details