दमोह। जिले के जबेरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रिया थोवन को स्मार्ट गांव फाउंडेशन की मदद से स्मार्ट गांव का तमगा मिल गया है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने भी इस गांव का निरीक्षण कर स्मार्ट गांव की लॉन्चिंग की. साथ ही गांव के लोगों के प्रयास की सराहना करते हुए इसी प्रकार से और भी गांव के स्मार्ट बनाए जाने की आशा भी जताई.
दमोह का पड़रिया थोवन अब है स्मार्ट गांव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की लॉन्चिंग - Union Minister Prahlad Singh Patel
दमोह के जबेरा विधानसभा के पड़रिया थोवन गांव को स्मार्ट गांव फाउंडेशन की मदद से स्मार्ट गांव का तमगा मिल गया है. इस पर स्मार्ट गांव की लॉन्चिंग पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गांव का दौरा किया.
विदेश में रहने वाले इस गांव के कुछ युवाओं की पहल ने गांव को स्मार्ट गांव बना दिया है. इस गांव में जहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है वहीं हर घर को खूबसूरत बनाने के लिए भी गांव के लोगों ने स्वयं प्रयास करके काम किया है. जिन युवाओं ने स्मार्ट गांव की परिकल्पना की उन्होंने अपने पैसों का सहयोग देकर इस गांव को स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया.
ढाई सौ लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव की हर गली स्मार्ट है. स्मार्ट गांव फाउंडेशन इस गांव को और स्मार्ट बनाने की लगातार कोशिश में लगा है. स्मार्ट गांव की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नें गांव की हर गली का दौरा किया साथ ही गांव के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की उनकी इस पहल के कई लोग प्रेरित होंगे.