मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद पटेल बन सकते है केंद्रीय मंत्री, करीबी नेता को मिला शपथ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण - बीजेपी

दमोह लोकसभा सीट से सांसद बने प्रहलाद पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में शमिल किए जाने की चर्चा तेज हो गई है. दमोह के बीजेपी जिलाध्यक्ष को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. जिससे इस बात को बल मिलता दिख रहा है.

प्रहलाद पटेल बन सकते है केंद्रीय मंत्री

By

Published : May 29, 2019, 1:36 AM IST

Updated : May 29, 2019, 1:41 AM IST

दमोह।30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरु हो चुकी है. खास बात यह है बुंदेलखंड अंचल की दमोह लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीते बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बात को इसलिए भी बल मिलता दिख रहा है कि दमोह जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है.

प्रहलाद पटेल को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह

दमोह जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली बीजेपी कार्यालय से उन्हें फोन पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. इस निमंत्रण को दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को मंत्री बनाए जाने की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रहलाद पटेल अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं. जबकि इस बार भी वरिष्ठता के आधार पर उनका नाम सामने आ रहा है.

आमंत्रण मिलने के बाद देवराज श्रीवास्तव का कहना है कि एक छोटे कार्यकर्ता को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण मिला है. जो बीजेपी की सबसे बड़ी खासयित है. शपथ समारोंह में जिलाध्यक्ष को बुलाए जाने से दमोह जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहोल है. अब देखना दिलचस्प होगा की प्रहलाद पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलती है या नहीं.

Last Updated : May 29, 2019, 1:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details