दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत चुनाव में हुए लेनदेन को लोकतंत्र के लिए दर्दनाक और आघात देने वाला बताया है. अभाना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत चुनाव में हुए रुपयों के लेन-देन को शर्मनाक, दर्दनाक और घोर अपराध बताया है. (Prahlad Patel angry on money transacted)(money transacted in elections video viral)
लेन-देन करने वालों की सदस्यता होनी चाहिए रद्द: मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव ने उस समय भी मुझे शर्मिंदा किया था और जो वीडियो में देख रहा हूं, वह काफी दर्दनाक और शर्मनाक है. यह लोकतंत्र पर गहरा आघात ही नहीं है बल्कि घोर अपराध की श्रेणी में आता है. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन से कहा है और निर्देश इसलिए दिए हैं कि जिला पंचायत चुनाव में जो लेन-देन हुआ है. उसके लिए पुलिस की श्रेणी में जितने भी अपराध बनते हैं. वह उन पर लगना चाहिए और ऐसे लोगों की सदस्यता दी जानी चाहिए. जिला पंचायत को दो बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं कि वह वीडियो निर्वाचन आयोग को भेजें, जिससे निर्वाचन आयोग ऐसे सदस्यों की सदस्यता रद्द करने पर फैसला ले सकें.