मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत चुनाव में लेनदेन करने वालों प्रहलाद पटेल का कड़ा रुख, ऐसे लोगों की रद्द हो सदस्यता - चुनाव में लेन देने पर प्रहलाद पटेल का बयान

जिला पंचायत चुनाव में लेन देन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने नाराजगी जताई है. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए और उनकी सदस्यता भी रद्द कर देनी चाहिए. (Prahlad Patel angry on money transacted)(money transacted in elections video viral) (Prahlad Patel on money transaction)

Prahlad Patel angry on money transacted
चुनाव में लेनदेन पर प्रहलाद पटेल का कड़ा रुख

By

Published : Oct 22, 2022, 10:33 PM IST

दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत चुनाव में हुए लेनदेन को लोकतंत्र के लिए दर्दनाक और आघात देने वाला बताया है. अभाना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत चुनाव में हुए रुपयों के लेन-देन को शर्मनाक, दर्दनाक और घोर अपराध बताया है. (Prahlad Patel angry on money transacted)(money transacted in elections video viral)

लेन-देन करने वालों की सदस्यता होनी चाहिए रद्द: मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव ने उस समय भी मुझे शर्मिंदा किया था और जो वीडियो में देख रहा हूं, वह काफी दर्दनाक और शर्मनाक है. यह लोकतंत्र पर गहरा आघात ही नहीं है बल्कि घोर अपराध की श्रेणी में आता है. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन से कहा है और निर्देश इसलिए दिए हैं कि जिला पंचायत चुनाव में जो लेन-देन हुआ है. उसके लिए पुलिस की श्रेणी में जितने भी अपराध बनते हैं. वह उन पर लगना चाहिए और ऐसे लोगों की सदस्यता दी जानी चाहिए. जिला पंचायत को दो बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं कि वह वीडियो निर्वाचन आयोग को भेजें, जिससे निर्वाचन आयोग ऐसे सदस्यों की सदस्यता रद्द करने पर फैसला ले सकें.

चुनाव में लेनदेन पर प्रहलाद पटेल का कड़ा रुख

Damoh News: पंचायत चुनाव में लाखों की लेनदेन का खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

सख्त कार्रवाई जरूरी: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीईओ जिला पंचायत और जिला प्रशासन पुलिस को निर्देशित करें कि इनके खिलाफ आर्थिक मामलों में किस प्रकार का मुकदमा दायर किया जा सकता है. मैंने अपने ऑफिस के माध्यम से यह बात दृढ़ता पूर्वक उन्हें पहुंचाई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. ताकि यह तमाशा बंद हो सके. उन्होंने ने कहा कि मैंने दो ही बिंदुओं पर लिखा है कि इनकी सदस्यता तो समाप्त होनी ही चाहिए, इसके अलावा इनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. साथ ही आर्थिक अपराध भी दर्ज होना चाहिए. (Prahlad Patel angry on money transacted)(money transacted in elections video viral) (Prahlad Patel on money transaction)

ABOUT THE AUTHOR

...view details