दमोह। वर्तमान सांसद और दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके किए गए कामों को लेकर वे आश्वस्त हैं. उन्होंने संसद और क्षेत्र में कार्य किया है उन्हीं मुद्दों के साथ वो फिर से चुनावी मैदान में हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया जीत का दावा, कहा जनता के लिए किया काम - sasnsad
दमोह। वर्तमान सांसद और दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके किए गए कामों को लेकर वे आश्वस्त हैं. उन्होंने संसद और क्षेत्र में कार्य किया है उन्हीं मुद्दों के साथ वो फिर से चुनावी मैदान में हैं.
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने कहा कि उन्होंने कई क्षेत्रों में विकास कार्य किया है. उन्होंने स्वीकार भी किया कि कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जिन पर काम किया जाना अभी बाकी है. क्षेत्र की ऐतिहासिकता और साहित्य जगत को भी देश व विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता है, जिसको लेकर वे प्रयासरत हैं.
उन्होंने अधूरे कामों का ठीकरा मौजूदा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि नई सरकार ने उनके कुछ कामों में अड़ंगा डाल दिया है. इस कारण कुछ काम अधूरे रह गए हैं, जिनको पूरा करना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे वे कायम रखेंगे.