दमोह। देश भर में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच दमोह के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अफसर ने मानवता की मिसाल पेश की है, जिसे लेकर अधिकारी की सराहना हो रही है. वहीं अधिकारी का कहना है कि, उन्हें रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के दौरान एक बच्ची लेटी हुई मिली. तो वह बच्ची को उठाकर लाने लगे, लेकिन पता चला कि, उस बच्ची का पिता भी उसके साथ है. उसके पिता के पास सामान ज्यादा था. ऐसे में उन्होंने पुलिस की ड्यूटी निभाते हुए बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया.
दमोह स्टेशन पर मिली मासूम, पुलिस अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल - रिजर्व इंस्पेक्टर रविकांत शुल्ला
जहां एक तरफ लोग एक-दूसरे को छूने से डर रहे हैं, तो वहीं एक पुलिस अधिकारी ने मानवती की मिसाल पेश की है, जहां स्टेशन पर मिली मासूम बच्ची को गोद में उठाकर पुलिस अधिकारी ने उसका मेडिकल चेकअप करवाया.
ये वीडियो उस समय का है, जब देश के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां मौजूद प्रशासन और पुलिस बल मजदूरों के लिए इंतजाम करा रहे थे, लेकिन इसी वक्त एक मजदूर अपने साथ मासूम बच्ची को लिए था. फरीदाबाद से दमोह पहुंचे मजदूर के पास सामान ज्यादा था. इस वजह से वह बच्ची को उठा नहीं पाया. वहीं इस बीच पुलिस लाइन में पदस्थ आरआई रविकांत शुक्ला की नजर बच्ची पर पड़ी, जहां रिजर्व इंस्पेक्टर रविकांत शुल्ला ने मासूम को गोद में लिया और उसे प्लेटफार्म के बाहर लाकर उसका मेडिकल चेकअप कराया.
जहां एक ओर कोरोना संक्रमण में लोग एक-दूसरे को छूने से भी बच रहे हैं. ऐसे में एक पुलिस अधिकारी द्वारा मानवता की अनोखी नजीर पेश की गई है. पुलिस ने बिना कुछ सोचे उस मासूम बच्ची को अपनी गोद में उठाया और उसका चेकअप भी करवाया, जो वाकई सराहनीय है.