दमोह। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत होमगार्ड ग्राउंड पर मिली एक महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के इस मामले में उसके दामाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भोपाल से दमोह आकर अपनी सास की हत्या कर दी और फिर से भोपाल वापस लौट गया. वहीं अपनी सास की मौत की सूचना मिलने के बाद अपनी पत्नी के साथ फिर दमोह आया और अंतिम संस्कार में शामिल हो गया. फॉरेंसिक जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या कर चला गया भोपाल, फिर दमोह आकर सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ दामाद - damoh sp
दमोह में कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में सास की हत्या करने के बाद आरोपी दामाद भोपाल चला गया था और मां की मौत के बाद वह उसकी बेटी के साथ दमोह भी अंतिम संस्कार में शामिल होने आ गया था.
दमोह कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि महिला की लाश होमगार्ड ग्राउंड पर 24 जुलाई को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उसका दामाद ही हत्यारा पाया गया. दामाद शेख आबिद भोपाल निवासी है, जिसने अपनी सास के तानों से तंग आकर इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, मृतक महिला की बेटी ने इस युवक से विवाह कर लिया था. जिसको लेकर मृतक महिला परेशान रहा करती थी और अपनी बेटी से अपने पति को छोड़कर आने के लिए कहती थी. इसी बात से परेशान होकर युवक ने भोपाल से दमोह आकर अपनी सास की हत्या कर दी थी. कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है.