दमोह।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मचा हुआ है और लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूरों में अपने घर पहुंचने को लेकर होड़ मच गई है, जहां कोई अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़ा तो किसी को गाड़ियों में छिपकर जाने को मजबूर होना पड़ा.
लॉकडाउन में ट्रकों से भरकर लौट रहे मजदूरों का पुलिस ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण - SDOP Sarita Upadhyay
लॉकडाउन के दौरान घर पहुंचने के लिए मजदूरों में काफी हड़कंप मचा हुआ है, जहां ट्रकों में छिपकर आ रहे मजदूर, गुजरात से ट्रक से दमोह आये मजदूरों का रजपुरा पुलिस ने थाने में चेकअप कराया गया और साथ ही बाद में इन्हें सादपुर भेजा गया, जहां इन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
इसी कड़ी में हटा एसडीओपी सरिता उपाध्याय ने रजपुरा थाना क्षेत्र के मजदूरों से भरा एक ट्रक देखा तो पता चला की ट्रक में 21 मजदूर गुजरात के बड़ोदरा से आए हैं, जो अपने गांव सादपुर जा रहे थे. एसडीओपी के निर्देश पर कृष्णपाल सिंह ने सभी मजदूरों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और पुलिस थाने में ही सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इन्हें सादपुर भेजा.
वहीं संबंधित विभाग की मदद से सभी को 14 दिनों तक सादपुर गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्रवाई में रजपुरा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह के साथ आरक्षक राहुल कुमार, प्रधान आरक्षक राधे राय सहित स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रदीप तंतवाय, राकेश सोनी सहित स्टाफ नर्स मौजूद रहीं.