दमोह।हटा सब डिवीजन के गैसाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक अरुण कुमार नाम का शख्स है जबकि दूसरा एक नाबालिग है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग ही दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो शूट कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने अब भी इस वायरल वीडियो मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर मोबाइल जब्त कर जांच जारी रखी है.
2 अक्टूबर की रात गैसाबाद थाने में नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमका रहे थे. नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल कांड की जानकारी मिलते ही दमोह जिला मुख्यालय से पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए और मामला कायम होने के दूसरे ही दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.