दमोह। शहर की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मोटरसाइकिल चोर गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ के बाद और भी चोरियों के खुलासे की उम्मीद कर रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, 4 मोटरसाइकिल भी जब्त - Four motorcycles seized
दमोह शहर की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मोटरसाइकिल चोर गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं.
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है और ये चोर गिरोह लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने विनोद अठया और रामसेवक पटेल दो चोरों को गिरफ्तार किया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से पुलिस ने चार मोटरसाइकिल भी बरामद की. चारों मोटरसाइकिल विभिन्न क्षेत्रों से इन चोरों ने चुराई थी. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ भी की है. जिसमें पुलिस को उम्मीद है कि आगामी दिनों में और भी चोरियों का खुलासा हो सकेगा.