दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने ही चाचा की लाठियों से पीटकर हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. मकान के विवाद को लेकर भतीजे और चाचा के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें आरोपी ने अपने चाचा के सिर पर लाठियों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी.
दमोह: लाठी से पीटकर अपने चाचा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - relation
चाचा की लाठियों से पीटकर हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनो चाचा- भतीजे के बीच मकान को लेकर विवाद था. आरोपी ने अपने चाचा के सिर पर लाठियों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी
बीते सोमवार की सुबह चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अपने चाचा पर लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोतवाली थाना अंतर्गत हुई चाचा की हत्या के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है.
दोनो चाचा- भतीजे के बीच मकान को लेकर विवाद था. भतीजा सुरेंद्र अपने चाचा कमलेश का मकान हथियाने की नियत से मकान अपने नाम करवाना चाहता था लेकिन कमलेश इसके लिए तैयार नहीं था. जिसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था.