दमोह।शहर में कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार उनका सम्मान किया जा रहा है. क्योंकि इन्हीं लोगों की मुस्तैदी का परिणाम है कि दमोह जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण प्रवेश नहीं कर सका है. इसलिए शहर की समाजसेवी संस्थाए लगातार पुलिसकर्मी और डॉक्टरों का सम्मान कर रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, फूल बरसा कर किया स्वागत
दमोह में एक समाजसेवी संस्था ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. ताकि पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों का इस मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा रहे.
शहर के पुराना थाना क्षेत्र में सेवा भाव परिवार की तरफ से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां पर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया. सेवा भाव परिवार के सदस्य ने बताया कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण से लड़ने ये लोग काम कर रहे हैं. उसी प्रकार ये परिवार भी लगातार रसोई चलाकर जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है.
आम जनता और समाजसेवियों द्वारा इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाना निश्चित ही इनके प्रति अपने सेवा भाव को प्रकट करना है. क्योंकि इन्हीं लोगों की मुस्तैदी के साथ काम करने से लॉकडाउन का पालन हो रहा है.