दमोह।जिले में काला कारोबार करने वाले कारोबारी नए-नए तरीके अपना रहे हैं और असली की आड़ में नकली माल बेच रहे हैं. पुलिस महकमे से बचने के लिए व्यवसायी औद्योगिक क्षेत्र की बजाय आवासीय परिसर में गोरखधंधा कर रहे हैं. ऐसे कारोबारियों को पकड़ने में हटा पुलिस ने सफलता हासिल की है. पटेरा रोड स्थित एक नकली ऑयल फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने हजारों लीटर नकली इंजन ऑयल, कूलेंट सहित भवन निर्माण के लिए काम आने वाला केमिकल बरामद किया है.
इसके अलावा मौके नामी कंपनियों के डिब्बे, होलोग्राम, पैकिंग सामान भी मिले हैं. फैक्ट्री संचालक के यहां सभी ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली सामान पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई करता था. मुखबिर की सूचना पर पटेरा रोड स्थित एक फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई की. बालाजी वार्ड निवासी विनोद जैन नकली ऑयल और मटेरियल बनाने का कारोबार करता था. ऑटो पार्ट्स दुकानदारों की मांग के अनुरूप वो सभी कंपनियों से मिलती-जुलती पैकिंग कर सप्लाई करता था. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक की निशानदेही पर हटा, मड़ियादो, पटेरा, गैसाबाद सहित पन्ना जिले की कुछ जगहों पर दबिश देकर ऑटो पार्ट्स विक्रताओं को थाने लाकर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है.