दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड को र 30 अप्रैल को प्रसारित होगा उससे पहले PM मोदी ने देशभर के 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का वर्चुअल उद्घाटन किया. दमोह में भी 100 वॉट के एफएम रेडियो स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इसी मौके पर स्थानीय सर्किट हाउस के समीप बने दूरदर्शन केंद्र पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने दमोह को एक अनोखी सौगात देकर काफी समय से चली आ रही मांग पर विराम लगा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर दमोह जिले के लिए 100 वॉट के एफएम रेडियो स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन कर दमोह वासियों को सौगात दी. कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
प्रधानमंत्री के मन की बात: मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि दमोह जिले के लिए एक अच्छी सौगात है. इसके लिए वह प्रधानमंत्री मोदी एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का हृदय से धन्यवाद देते हैं. पटेल ने कहा कि मैं मानता हूं कि आकाशवाणी कम्युनिकेशन का सबसे सरल साधन हैं अंतिम पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा है उसके लिए और हम अपनी बात पहुंचाने के लिए उस के माध्यम से सफल होते हैं. हमने प्रधानमंत्री के मन की बात के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान को देखा है, आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचते देखा है. हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चा अन्य मीडिया के अलावा आकाशवाणी ने घर-घर तक पहुंचाई है.