दमोह। विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. कहीं मतदाता परेशान है, तो कहीं नए मतदाताओं में उत्साह है. इस बार कोरोना महामारी के कारण मतदान की प्रक्रिया में अहम परिवर्तन किया गया है, जिसका असर वोटिंग पर देखने को मिल रहा है. दमोह उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. कहीं गति धीमी तो कहीं तेज बनी हुई है. नवरात्रि होने के कारण भी मतदान की प्रक्रिया पर असर पड़ा है.
दरअसल, धार्मिक पर्व होने के कारण अधिकांश लोग या तो मतदान करने पहुंचे ही नहीं या फिर कोरोना के डर से घरों में ही रह गए. इन सब के बीच जो मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचे, उनकी भी अपनी अलग समस्याएं है.
पता नहीं कहा है पोलिंग
मनगंज वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक-139 में वोट डालने पहुंचे मतदाता राज कुमार असाटी कहते हैं कि वह 20 मिनट से इधर-उधर हो रहे हैं. जिस केंद्र में जाओं, वहीं कहा जाता है कि आपका नाम इस केंद्र में नहीं दूसरे केंद्र में है. वह कहते हैं कि पिछले 20 साल से वोट डालने पर एक ही केंद्र में आ रहे हैं, लेकिन पता नहीं इस बार ऐसा क्या हुआ कि मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है.