मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने किया रास्ता बंद, लोग सड़कों पर उतरे - प्रशासन की टीम

शहर में ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले मार्ग को बंद करने से नाराज लोग सड़क पर उतर आए. जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मामले को सुलझाया.

People on the streets
सड़कों पर उतरे लोग

By

Published : Feb 22, 2021, 12:52 PM IST

दमोह। रेल प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले मार्ग को बंद कर दिए जाने के बाद आज तीन वार्ड की सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने चक्का जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मार्ग खुलवाया तथा समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गगन विसेन, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने पुलिस दल के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए तथा उन्होंने लोगों से जाम हटाने को कहा. लेकिन लोगों ने उल्टा प्रशासन के विरुद्ध ही नारेबाजी शुरू कर दी. रेलवे एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. स्थानीय रहवासी गंगाराम अहिरवार एवं अन्य लोगों ने बताया कि जब से ओवर ब्रिज बना है तभी से आसपास के लोग परेशान हैं. रेल प्रशासन द्वारा ब्रिज बन जाने के बाद दोनों तरफ का मार्ग बंद कर दिया गया है. उस पर स्टेशन जाने वाला मार्ग भी गेट लगाकर बंद कर दिया गया. जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से और अवरुद्ध हो गया है. इस संबंध में एसडीएम गगन विसेन एवं एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोगों का विरोध देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई गेट खोल दिया गया है, ताकि आवागमन बंद न हो. इस संबंध में आगे जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूरी करके समस्या का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details