मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसून से पहले तालाबों की साफ- सफाई से जुटी समाजसेवी संस्था, कलेक्टर ने मौके पर पहुंच कर किया प्रोत्साहित - pond preparing

तालाब की गंदगी की सफाई के लिए भी समाज सेवी संस्थान लगातार काम कर रहे है. इस काम को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर तरुण राठी ने पहुंचकर न केवल लोगों को प्रोत्साहित किया.

सफाई के दौरान मौजूद कलेक्टर

By

Published : Jun 18, 2019, 11:39 AM IST

दमोह। जिला मुख्यालय पर बारिश के पहले पर्यावरण संरक्षण के लिए मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत शहर की समाजसेवी संस्था की तरफ से तालाबों की सफाई की जा रही है. इस दौरान कलेक्टर तरुण राठी ने भी मौके पर पहुंच कर इस अभियान में जुटे लोगों को प्रोत्साहित किया, साथ ही पहड़ियों को हरा-भरा करने की कार्ययोजना पर भी बात की.

तालाब की सफाई कर रहे लोगों को प्रत्साहित करने पहुंचे कलेक्टर

तालाब के संरक्षण के लिए समाजसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय प्रशासन की पहल पर तालाबों को जहां खोदने का दौर जारी है. तालाब की गंदगी की सफाई के लिए भी समाज सेवी संस्थान लगातार काम कर रहे है. इस काम को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर तरुण राठी ने पहुंचकर न केवल लोगों को प्रोत्साहित किया, बल्कि बारिश के मौसम में पहाड़ियों को हरा-भरा करने के अभियान की जानकारी दी.

दमोह शहर में बड़ी संख्या में वाटर रिचार्जिंग का प्रमुख स्रोत तालाब ही है. ये तालाब बारिश के समय जहां पानी से लबालब भर जाते हैं. वहीं अंडर ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अनेक सालों तक इन तालाबों के संरक्षण के लिए ध्यान नहीं दिए जाने से पुरानी प्रक्रिया में कुछ अवरोध पैदा हुआ है. जिसके चलते समाज सेवी संस्थाओं की मदद से तालाब की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details