मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मित्रता दिवस पर कलेक्टर की नई पहल, कल संवारने के साथ ही कल बचाने का भी दिया संदेश - plantation on friendship day

मित्रता दिवस पर दमोह कलेक्टर की पहल से पौधरोपण किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मित्रता दिवस पर पौधरोपण किया गया

By

Published : Aug 4, 2019, 1:18 PM IST

दमोह। मित्रता दिवस के मौके पर दमोह कलेक्टर तरुण राठी की मदद से पहली बार 5100 पौधे लगाए गए. इस कार्यक्रम के लिए दमोह-जबलपुर बाइपास मार्ग पर दमयंती पुरम के पास एक पहाड़ी को चुना गया. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सहित स्थानीय विधायक राहुल सिंह और एसपी विवेक सिंह ने भी पौधरोपण किया. इसके अलावा जिले के समाजसेवी संस्थाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

मित्रता दिवस पर दमोह कलेक्टर की पहल से पौधरोपण किया गया


ऐसा नहीं है कि जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण पहली बार किया जा रहा है, लेकिन इस बार एक साथ बड़ी संख्या में पौधरोपण करना सामाजिक सरोकार का संदेश देता है. इस पहल का लोगों को निश्चित रूप से भविष्य में इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details