दमोह। कोतवाली थाना के किल्लाई नाका चौराहे पर नाथ संप्रदाय के लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. नाथ संप्रदाय के कुछ लोग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे थे, इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें रोका. इस बात पर वे भड़क गए और दुकानदारों से उलझ पड़े. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. मारपीट की इस घटना में एक महिला ने बदमाशों पर चैन छीनकर उसके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है.
शहर के दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो - Killai Naka Square
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किल्लाई नाका पर नाथ संप्रदाय के लोगों ने एक युवक को पिटाई की. जब स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें रोका तो वे उनसे भी भिड़ गए.
![शहर के दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो Beat up young man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9177522-thumbnail-3x2-a.jpg)
युवक की पिटाई
दमोह में युवक की पिटाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके ये लोग यहां हंगामा करते रहते हैं. लोगों को धमकाते हैं. ऐसे में अज्ञात युवक के साथ की जा रही मारपीट का विरोध जब स्थानीय दुकानदारों द्वारा किया गया, तो उनके साथ भी लूटपाट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. हालांकि सीएसपी अभिषेक तिवारी ने हालात सामान्य होने की बात कही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.