मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में CAA का विरोध, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

दमोह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की. इस बिल के वापस नहीं होने पर लोगों ने लगातार विरोध जारी रखने की चेतावनी दी.

People of Muslim society opposed CAA in damoh
मुश्लिम समाज के लोगो ने किया CAA का विरोध

By

Published : Dec 20, 2019, 7:13 PM IST

दमोह। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध लगातार जारी है, जिसके चलते जिले में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद केंद्र सरकार का विरोध जमकर विरोध किया और कानून को वापस लेने की मांग की. इस बिल के वापस नहीं होने पर लोगों ने लगातार विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है.

दमोह में CAA का विरोध

मुस्लिम समाज ने मुर्शिद बाबा मैदान में इकट्ठे होकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस कानून से मुस्लिम समाज को देश से बाहर किए जाने की साजिश की जा रही है. जब दूसरे देशों के अन्य समुदाय के लोगों को भारत में नागरिकता देने के लिए बिल लाया गया है हिंदुस्तान के मुसलमानों को बाहर कैसे किया जा सकता है?

मुस्लिम समाज के लोगों ने बिल के विरोध में एक रैली निकाले जाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने मुर्शिज बाबा मैदान में एकत्रित होकर ज्ञापन ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details