मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉरेंटाइन सेंटर में लोगों का हाल-बेहाल, सुविधाओं के नाम पर कागजी काम कर रहा प्रशासन - आइसोलेशन सेंटर

दमोह जिले के हटा में बने कॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाहर से आए लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

Facility in the Correntine Center
कॉरेंटाइन सेंटर में लोगों का हाल-बेहाल

By

Published : Apr 22, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 6:25 PM IST

दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण के डर के चलते कॉरेंटाइन किए गए लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. लोगों ने प्रशासन पर अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है. हटा में बने कॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें कॉरेंटाइन तो कर दिया, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही है.

कॉरेंटाइन सेंटर में लोगों का हाल-बेहाल

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त है इसी को लेकर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सेंटर में मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम न होने के चलते कई लोग भाग भी रहे हैं. आइसोलेशन सेंटर में सुविधा के नाम पर महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है.

सेंटर में बाहर से आए लोगों के लिए ना ही भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है. ना ही बिस्तर और साफ-सफाई का इंतजाम किया है. आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन में रह रहे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details