दमोह।जिले में बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के पथरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल होने से घंटों मरीज परेशान होते रहे है. स्वास्थ्य केंद्र में बिजली के लिए इमरजेंसी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. जिससे अस्पताल में पैदा हुए नवजात और अन्य मरीज घंटों परेशान होते रहे.
दमोहः पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर खराब, बिजली कटौती से मरीज परेशान - पथरिया
दमोह जिले के पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल होने से घंटों मरीज परेशान होते रहे है. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का जनरेटर खराब होने की वजह से तत्काल बिजली का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका.
बताया जा रहा है कि पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद थी. अस्पताल में जनरेटर की सुविधा होने के बाद भी यह दो दिनों बंद पड़ा है. यही कारण रहा कि दोपहर मैं जब सूरज की तेज रोशनी से गर्मी बढ़ गई तो लाइट गुल होने के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी बिजली विभाग को भी दी है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर प्रायवेट जनरेटर का इंतज़ाम किया है. जिससे कुछ हिस्सों में लाइट की व्यवस्था की गई है.