दमोह।दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें गांजे की तस्करी, जिला बदर, अवैध रेत परिवहन और धारदार हथियार लेकर घूम रहे आरोपियों को पकड़ा गया है.
दमोह: पथरिया पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को धर दबोचा है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है.
पथरिया पुलिस ने 600 ग्राम गांजे के साथ महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं कलेक्टर द्वारा नवंबर में 6 महीने के लिए रामू बंसल को जिला बदर किया गया था. जिसे पुलिस ने रजवांस तिराहे के पास एक ढाबे के सामने से पकड़ा है.
वहीं जिले में पुलिस अवैध रेत परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां पथरिया पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो डंपरों को जब्त किया है. जिनमें से एक डंपर चालक को जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा पथरिया पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी धर दबोचा है.