दमोह। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी अपने एक दिन के प्रवास पर दमोह पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की तरफ ही सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स मीटिंग शुरू की जाएगी, साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को प्रक्षिशित किया जाएगा.
अब सरकारी स्कूलों में भी होगी टीचर-पैरेंट्स मीटिंग: मंत्री प्रभुराम चौधरी - Parents Meeting School
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दमोह पहुंचकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए घोषणा की है कि प्राइवेट की तरह अब सरकारी स्कूलों में भी साल में 4 बार टीचर-पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी.
दमोह में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नए बच्चों का एडमिशन अपने हाथों से किया, साथ ही बच्चों को साईकिल और किताबें बांटी गई.
पेरेंट्स मीटिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मीटिंग साल में चार बार आयोजित की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड स्तर पर कराई जाएगी. जिससे बच्चों के व्यक्तित्व का विकास हो सकेगा