दमोह। जिले में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान पंडाल में आग लग गई. आग लगते ही यहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं हाईटेंशन लाइन के तार टूट गए. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.
- शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग
सोमवार को सैकड़ों लोग आवास लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंडाल के नीचे बैठे थे. इसी दौरान हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने लगा. अचनक एक तार पंडाल में टूट कर गिर गया. जिससे पर्दों में आग लग गई. तेज हवा के झोके की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. इस दौरान वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच गई
- दमकल की मदद से बुझाई गई आग
आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत हीफायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह रही कि कोई व्यक्ति आग और करंट की चपेट में नहीं आया. आग बुझने के बाद दोबारा लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई.