मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र-छात्राओं को किए गए दाल और तेल के पैकेट वितरित - तेल के पैकेट वितरित

दमोह के जबेरा तहसील में माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दाल और तेल के पैकेट वितरित किए गए हैं.

pulses and oil distributed to students
दाल और तेल के पैकेट वितरित

By

Published : Feb 1, 2021, 10:38 PM IST

दमोह। सोमवार कोमाध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को समतुल्य सूखा राशन वितरित किया गया. ये वितरण खाद्य सुरक्षा भत्ता अंतर्गत भोजन पकाने की लागत राशि के समतुल्य किया गया है. ये राशन कोरोना काल के 73 शैक्षणिक दिवसों के दौरान मिलने वाले राशन के तहत किया गया.

इस दौरान जबेरा तहसील मुख्यालय के शासकीय मध्यामिक कन्या शाला में रामदूत स्व-सहायता समूह की महिला एवं शासकीय बालक मध्यामिक शाला, मानसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधि गोविंद तिवारी, रविशंकर बाजपई, जुगल शर्मा, अनुज बाजपई, प्रधानाध्यापक राजेश राय, उमेश अवस्थी, शिक्षक नंद किशोर बाजपेई सहित महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को दाल एवं तेल पैकेट का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details