दमोह।कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिस वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी किल्लत शुरू हो गई है. यही स्थिति दमोह जिले के हटा कोविड केयर सेंटर की भी है. यहां ऑक्सीजन न मिलने से मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. इसी समस्या को हल करने के इरादे से नगर में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली जनहित संगठन की टीम ने अनोखी पहल की है. चंडी मंदिर परिसर में संगठन ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जिसका लाभ कोविड मरीजों को मिल सकेगा.
शहर में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत
ऑक्सीजन बैंक के लिए हटा के सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से 6 ऑक्सीजन सिलेंडर, पंजाबी समाज की ओर से 4 ऑक्सीजन सिलेंडर, एडवोकेट राजीव मोहन पांडे की तरफ से 6 ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड रिलीफ फंड से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. जिन्हें डॉक्टर की सलाह और कुछ सामान्य शर्तों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन हटा सिविल अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ.आरपी कोरी ने किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन बैंक द्वारा समय पर सिलेंडर उपलब्ध कराना, उनकी जान बचाने में मददगार साबित होगा. डॉक्टर ने जनहित संघठन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी बीएमओ डॉ.आरपी कोरी, डॉ.सौरभ जैन, डॉ. यूएस पटेल का सामाजिक कार्यकर्ताओंं की तरफ से सम्मान भी किया गया.