मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शख्स, इलाज के दौरान मौत - जबेरा पुलिस

संदिग्ध हालत में मिले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक घर से बैंक पैसे निकालने के लिए गया था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

one people died in jabera of damoh
संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शख्स,

By

Published : Apr 11, 2020, 4:31 PM IST

दमोह। बैंक से पैसे निकालने गए एक युवक की मौत हो गई है. युवक बेहोशी की हालत में जबलपुर स्टेट हाइवे स्थित बिदारीघाटी के पास पड़ा मिला था. जिसे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद उसे जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके का मुआयना किया. मौके पर उसकी साइकिल भी पड़ी थी. मृतक नेपाल कलेहरा गांव का रहने वाला बताया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकालने को कहकर निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

जब परिवार ने उसकी तलाश की तो वह गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. युवक के पास बिना सिम कार्ड का मोबाइल मिला और बैंक की पासबुक भी मिली. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को ये मामला फिलहाल संदिग्ध नजर आ रहा है.

जबेरा थाना प्रभारी दीपक खत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किस वजह से हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का असली कारण साफ हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details