दमोह। बैंक से पैसे निकालने गए एक युवक की मौत हो गई है. युवक बेहोशी की हालत में जबलपुर स्टेट हाइवे स्थित बिदारीघाटी के पास पड़ा मिला था. जिसे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद उसे जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके का मुआयना किया. मौके पर उसकी साइकिल भी पड़ी थी. मृतक नेपाल कलेहरा गांव का रहने वाला बताया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि वो बैंक से पैसे निकालने को कहकर निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.