दमोह।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही थी. लेकिन इस बीच जिले में एक नया कोरोना मरीज मिला है. जबकि कुछ संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. एक नया मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिनमें से 27 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि पांच एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिनका इलाज दमोह जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
दमोह में फिर मिला कोरोना मरीज, संख्या हुई 32 - corona positive patients in Madhya Pradesh
दमोह में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच है.
ताजा मामला दमोह जिले के सिमरी गांव का है. यह मरीज ग्वालियर से दमोह आया था, जिसे बुखार होने के बाद उसने स्थानीय डॉक्टर को दिखाया. उसके बाद जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक में उसकी जांच की गई. जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव आने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज शुरु हो गया. इसके साथ ही चार और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है. कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार पर लगा ब्रेक एक बार फिर खुल गया है. ऐसे में आगामी दिनों में जिले के लोगों को और भी ज्यादा एहतिहात बरतने की जरुरत होगी.